11 SEPT 2025
Photo: Instagram @asopacharu
एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन इन दिनों बैंकॉक में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. उनकी साथ बेटी जियाना भी है.
चारु-राजीव इंस्टा पर लगातार अपने वेकेशन की फोटोज को शेयर कर रहे हैं. उन्हें साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
चारु ने इंस्टा पर वेकेशन की नई फोटोज पोस्ट की हैं. इनमें उनका ग्लैमरस अंदाज दिखा. बेटी और एक्स हसबैंड संग वो चिल करती नजर आईं.
चारु और राजीव ने साथ में समय बिताया. बेटी की खातिर दोनों ने अपने गिले-शिकवों को दूर किया. उनके बीच फिलहाल अच्छी ट्यूनिंग बनी हुई है.
चारु ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें वो बेटी संग पूल में एंजॉय करती नजर आईं. जियाना भी चिल मूड में दिखीं.
पेरेंट्स के साथ जियाना भी बैंकॉक वेकेशन को खूब एंजॉय कर रही हैं. चारु ने अपनी मिरर सेल्फी पोस्ट की है. वो स्टनिंग लगीं.
चारु और राजीव का कुछ महीनों पहले झगड़ा हुआ था. चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर में बेटी संग शिफ्ट हुई थीं. राजीव को इसी बात से दिक्कत थी.
हालांकि अब दोनों का पैचअप हो गया है. बैंकॉक जाने से पहले राजीव बेटी और चारु संग बीकानेर में रहे. दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की.