सिंगल मॉम बनकर थकी एक्ट्रेस, तलाक के बाद झेल रही मुश्किलें, बोलीं- काश...

23 May 2024

PHOTO: Instagram @asopacharu

एक्ट्रेस चारु असोपा ने एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी की कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि बेटी को अकेले पालने के सफर में कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. 

 चारू असोपा पड़ीं अकेली 

PHOTO: Instagram @asopacharu

IANS से बातचीत में चारु ने बताया कि सब कुछ अकेले संभालना भावनात्मक और मानसिक रूप से काफी थकाने वाला होता है.

PHOTO: Instagram @asopacharu

चारू कहती हैं कि लेकिन इस अनुभव ने मुझे पहले ज्यादा मजबूत और सहनशील बनाया है. सिंगल मदर होना अपनी अलग चुनौती लेकर आता है. भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक.

PHOTO: Instagram @asopacharu

एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब सब बहुत भारी लगने लगता है और लगता है काश कोई सहारा मिल जाए. 

PHOTO: Instagram @asopacharu

पर फिर जब वो नन्हे हाथ आपको गले लगाते हैं और वो छोटी-सी आवाज कहती है, मामा, आई लव यू. तो उस पल में लगता है कि सारी मेहनत सफल हो गई. 

PHOTO: Instagram @asopacharu

मैं यह नहीं कहूंगी कि ये स्ट्रेसफुल नहीं है, लेकिन मुझे इसका हर पल अच्छा लगता है. क्योंकि मेरी बेटी मेरे हर संघर्ष को मायने देती है और हर जीत को खुशियों से भर देती है. 

PHOTO: Instagram @asopacharu

वो मेरी ताकत है, मेरा कारण है, और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है. हां, ये सफर कठिन है, मैं इसे मीठा बनाकर नहीं कहूंगी, लेकिन ये मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत यात्रा है. 

PHOTO: Instagram @asopacharu

चारू ने 2019 में राजीव सेन से शादी रचाई थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया. चारू और राजीव एक बेटी जियाना के पेरेंट हैं.

PHOTO: Instagram @asopacharu