19 NOV 2025
PHOTO: Instagram @asopacharu
चारू असोपा को ये रिश्ता क्या कहलाता है और मेरे अंगने में जैसे शोज के लिए जाना जाता है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
PHOTO: Instagram @asopacharu
चारू ने 2019 में राजीव सेन से शादी रचाई थी. लेकिन 4 साल बाद वो पति से तलाक लेकर अलग हो गईं. चारू और राजीव एक बेटी जियाना के पेरेंट हैं.
PHOTO: Instagram @asopacharu
मां बनने के बाद चारू टीवी स्क्रीन से दूर हैं. ऐसी भी चर्चा है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की.
PHOTO: Screengrab
चारू कहती हैं कि मैं एक्टिंग को मिस करती हूं. जब आप एक बार एक्टर बन जाते हैं, तो आप हमेशा के लिए इसका हिस्सा बन जाते हो. सेट पर रहकर अलग-अलग रोल निभाना एक अलग ही अनुभव देता है.
PHOTO: Instagram @asopacharu
पर लाइफ बदलती है और आपकी प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं. इस समय मेरी बेटी मेरी दुनिया है और हर चीज उसी के आसपास घूम रही है. मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है.
PHOTO: Instagram @asopacharu
मैं आज भी उन प्रोजेक्ट्स को कर रही हूं, जिन्हें मैनेज करना आसान है. जिनमें ज्यादा लंबा टाइम नहीं देना पड़ रहा है. मुझे लगता है कि जो कहानी मेरे लायक होगी, वो मुझे ढूंढ़ लेगी.
PHOTO: Instagram @asopacharu
मैं एक्टिंग में कमबैक करूंगी और बहुत सारे इमोशन्स के साथ लौटूंगी. क्योंकि मां बनने के बाद मेरे अंदर बहुत बदलाव आए हैं और ये मेरी परफॉर्मेंस में दिखता है.
PHOTO: Instagram @asopacharu