14 OCT 2025
Photo: Instagram @asopacharu
एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन अपने विवादित रिश्ते को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
तलाक के बाद चारु और राजीव के रिश्ते में दूरियां आ गई थीं. सोशल मीडिया पर दोनों ने खुलेआम एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @asopacharu
लेकिन नफरत भरे रिश्ते के बीच अचानक दोनों ने एक दूसरे संग रोमांटिक फोटोज शेयर करनी शुरू कर दीं. दोनों वेकेशन पर भी रोमांटिक होते दिखे. ऐसे में फैंस उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन में हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
अब चारु ने एक्स पति संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. लेटेस्ट व्लॉग में चारु बोलीं- मैं खुश हूं, राजीव और जियाना भी खुश हैं. सब आपस में बात कर रहे हैं.
Photo: Instagram @asopacharu
'हम बिल्कुल वैसे ही साथ हैं हमेशा, तो आप लोग टेंशन मत लीजिए कि मैं वापस क्यों आ गई या फिर क्यों चली गई? हर कदम से परेशान होने वाले लोगों के लिए है ये.'
Photo: Instagram @asopacharu
ट्रोलिंग पर चारु ने आगे कहा- कुछ लोगों को कुछ अलग पसंद होता है, दूसरे लोगों को कुछ और अच्छा लगता है.
Photo: Instagram @asopacharu
'लेकिन लोग क्या सोचते हैं इसपर डिपेंड होकर मैं अपनी जिंदगी नहीं गुजार सकती. मुझे अपने और मेरी बेटी के बारे में सोचना होगा.'
Photo: Instagram @asopacharu
'हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत है...ये सब ध्यान में रखकर हमें फैसले लेने होंगे.'
Photo: Instagram @asopacharu
'पिछले 2 महीने से राजीव, मैं और जियाना साथ में ट्रैवल कर रहे हैं. हम काफी खुश हैं. हमने अच्छा टाइम स्पेंड किया.'
Photo: Instagram @asopacharu
'हमारे बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन लगता है कि दूसरों को हर चीज से परेशानी हो रही है. इतनी निगेटिविटी कहां से आ रही है? प्लीज रिलैक्स करिए.'
Photo: Instagram @asopacharu