Ex हसबैंड के घर शिफ्ट हुई एक्ट्रेस, बेटी की खातिर उठाया कदम, हुई इमोशनल

10 Oct 2025

Photo: Instagram @asopacharu

चारू असोपा और राजीव सेन अक्सर ही अपने ऑन एंड ऑफ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरते दिखते हैं. हाल ही में दोनों कोलकाता से वापस लौटे हैं. 

चारू हुईं इमोशनल

Photo: Instagram @asopacharu

करीब 6 महीने के बाद चारु, मुंबई आई हैं. ऐसे में वो काफी इमोशनल हो गईं. राजीव सेन से तलाक के बाद चारू उनके घर रहने के लिए आईं.

Photo: Instagram @asopacharu

चारू के लिए ये काफी मुश्किल रहा. लेकिन बेटी की खातिर उन्होंने ये कदम उठाया. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों एक तो नहीं हो गए हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारू ने कहा- परिवार के साथ समय बिताने का वक्त आ गया है और मैं इस बात को लेकर खुश और इमोशनल दोनों हूं. परिवार के साथ मैं क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाली हूं. 

Photo: Instagram @asopacharu

राजीव मुंबई में रहते हैं. जबकि चारू ने अपना घर बिकानेर, राजस्थान में बना लिया है. जिसका नाम उन्होंने 'घरौंदा' रखा है. मुंबई में 16 साल बिताने के बाद उन्होंने बिकानेर शिफ्ट होने का फैसला लिया था. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारू ने कहा- मेरे लिए ये काफी एक्साइटिंग है. 6 महीने बाद मुंबई आई हूं. काफी साल मैंने यहां काम किया और वापस लौटकर अच्छा लग रहा है. 

Photo: Instagram @asopacharu

इतना कुछ मुंबई ने मुझे दिया है. सबकुछ पाने के बाद बिकानेर शिफ्ट होना मेरे लिए आसान बिल्कुल नहीं था. लेकिन मैं खुश हूं. 

Photo: Instagram @asopacharu