तलाक के बाद भी ससुरालवालों संग कायम रिश्ता, बेटी के बर्थडे में आए ससुर, इमोशनल हुई एक्ट्रेस

2 NOV 2025

Photo: Instagram @asopacharu

चारु असोपा और राजीव सेन के बीच तलाक के बाद एक बार फिर चीजें ठीक हो गई हैं. दोनों अपने बीच की कड़वाहट भुलाकर फिर से साथ नजर आते हैं. 

4 साल की हुई एक्ट्रेस की बेटी

Photo: Instagram @asopacharu

तलाक के बाद भी ससुरालवालों संग चारु अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. चारु की बेटी जियाना के बर्थडे में उनके एक्स ससुर भी शामिल हुए. 

Photo: Instagram @asopacharu

चारु ने बेटी जियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक अपने व्लॉग में दिखाई है. पहले सभी ने एक रेस्टोरेंट में फैमिली डिनर एन्जॉय किया. 

Photo: Instagram @asopacharu

जियाना ने खुशी-खुशी अपना बर्थडे केक भी कट किया. कलरफुल केक देखकर जियाना काफी खुश नजर आईं. चारु ने जियाना के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी शेयर किया है.  

Video: Instagram @asopacharu

हालांकि, राजीव सेन इस बार बेटी के बर्थडे पर साथ नहीं दिखे. मगर उन्होंने अपनी लाडली के लिए स्पेशल बर्थडे नोट शेयर किया. 

Photo: Instagram @rajeevsen9

राजीव ने बेटी संग कई क्यूट फोटोज शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में बेटी के लिए प्यारा नोट भी लिखा- मेरी लिटिल प्रिंसेस जियाना हैप्पी बर्थडे. 

Photo: Instagram @rajeevsen9

'आप 4 साल की हो गई है. ईश्वर आपको अच्छी हेल्थ दे. आप पढ़ाई में बहुत अच्छा करो. अपनी उम्र के अच्छे और पॉजिटिव दोस्त बनाओ. लव यू.' चारु ने भी बेटी के बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. 

Photo: Instagram @asopacharu