17 Nov 2025
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
बॉलीवुड को 'सुन मेरे हमसफर', 'चन्ना वे', 'तेरा बन जाऊंगा' जैसे चार्टबस्टर गाने देने वाले सिंगर अखिल सचदेव इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
वो शादी के चार सालों बाद पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी तान्या गुल्ला ने बेटी को जन्म दिया. सिंगर ने ये न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को गुड न्यूज दी.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
अखिल बताते हैं कि उनकी बेटी का जन्म 6 नवंबर 2025 को हुआ था. सिंगर कहते हैं कि उनकी दिवंगत मां, उनकी बेटी के स्वरूप में जन्मी हैं.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
अखिल ने लिखा, 'हमारा छोटा सा चमत्कार आ गया है, एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है. मेरी मां आखिरकार मेरी खूबसूरत बेटी के रूप में मेरे पास वापस आ गई हैं.'
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
बेटी के जन्म की न्यूज पाकर अखिल को फैंस और उनके करीबी दोस्तों से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. सिंगर की बेटी के नन्हे हाथों का फोटो देखकर हर कोई कमेंट सेक्शन में उनपर प्यार लुटा रहा है.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
बता दें कि अखिल सचदेव दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी शादी अपनी पत्नी तान्या गुल्ला से साल 2020 में हुई थी. दोनों ने लव मैरेज की थी.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha
बात करें अखिल सचदेव के वर्क फ्रंट की, तो उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'दिल तेरा टूटेगा' था, जिसमें जैस्मिन भसीन और अली गोनी नजर आए थे.
Photo: Instagram @sachdevaakhilnasha