ओए होए होए... नया शो लेकर वापस आया 'चंदू चायवाला, कपिल से तोड़ा नाता?

1 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

साधारण सी लाइफ जीने वाले कपिल शर्मा आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं. कपिल आगे बढ़े, लेकिन अपने जिगरी दोस्तों को पीछे नहीं छोड़ा.

चंदन प्रभाकर ने शुरू किया शो

PHOTO: Screengrab

कपिल ने अपने साथ-साथ अपने बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर को भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने का मौका दिया. एक वक्त पर चंदन, कपिल शर्मा शो का हिस्सा थे. 

PHOTO: Screengrab

सालोंं तक कपिल के साथ काम करने के बाद चंदन पिछले कई सीजन से कपिल शर्मा शो से नदारद हैं. शो में वो चंदू चायवाला के कैरेक्टर में दर्शकों को एंटरटेन करते थे.

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar

नवरात्री के मौके पर आपके चंदू चायवाला ने एक खुशखबरी शेयर की है. चंदन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नए शो की अनाउंसमेंट की है.

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar

वो लिखते हैं कि नया शो लॉन्च हुआ और... कोई भी बीच में सेट से नहीं गया! सक्सेस!! हंसी, प्यार और सबसे जोरदार "ओए होए होए!" के लिए चितकारा का बड़ा धन्यवाद.

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar

आगे उन्होंने लिखा कि चाय विद चंदन लाइव जोरो पर है और ये तो बस पहला घूंट है. बता दें कि चंदन कपिल के शो पर भी "ओए होए होए!" टैग लाइन के साथ एंट्री करते थे. 

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar

चंदन प्रभाकर के नए शो को लेकर फैन्स एक्साइटेड हैं, लेकिन लोग ये भी जानने को उत्सुक हैं कि क्या उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है. अब वो कपिल शो पर नजर नहीं आएंगे. 

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar

चंदन और कपिल की गहरी दोस्ती को लेकर भी मन में कई बातें चल रही हैं, जिनका जवाब सिर्फ यही दोनों दे सकते हैं.

PHOTO: Instagram @chandanprabhakar