शहर की चकाचौंध छोड़ गांव गई एक्ट्रेस, मां ने उतारी आरती-पहनाई पायल, छुए बेटी के पैर

22 OCT 2025

Photo: Instagram @chahatpandey_official

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को फैंस ने बिग बॉस 18 में खूब पसंद किया था. वो कई टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं.

चाहत का जोरदार स्वागत

Photo: Instagram @chahatpandey_official

रियलिटी शो में चाहत का देसी और संस्कारी रूप देखने को मिला था. वो मध्य प्रदेश के दमोह जिले की रहने वाली हैं. शो में उनका देसी अवतार सबने पसंद किया था.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

चाहत ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दिवाली के मौके पर अपने गांव दमोह गई हैं. यहां उनका परिवार ने जोरदार स्वागत किया.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

चाहत ने कैप्शन में लिखा- शहर के पैसों से बड़ी गांव, घर के त्योहार की खुशी है 🙏❤️. फैंस ने उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

घर की दहलीज पर पहुंचते ही चाहत के पैरों में आलता लगाया जाता है. फिर उनकी मां बेटी को पैरों में चांदी की पायल पहनाती हैं.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

उनकी मां एक्ट्रेस की पूजा करती हैं. चुन्नी पहनाती हैं, चाहत की मां बेटी को गले से लगाती हैं. फिर एक्ट्रेस के पैर छूती हूं. पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. जिस तरह से घर पर चाहत की मां उनका स्वागत करती हैं, ये देख फैंस का दिल खुश हो गया है.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

वर्कफ्रंट की बात करें तो, चाहत ने 2023 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दमोह से चुनाव लड़ा था. जिसमें वो बुरी तरह हार गई थीं .

Photo: Instagram @chahatpandey_official