26 की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस ने पूरा किया मां का सपना, बनाया आलिशान घर, की गृह प्रवेश पूजा

13 NOV 2025

Photo: Instagram @chahatpandey_official

बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने नए घर में पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.

चाहत का पूरा हुआ सपना

Photo: Instagram @chahatpandey_official

एक्ट्रेस बता चुकी हैं कि वो अपनी मां का हर सपना पूरा करना चाहती हैं, वो अपनी लिए मां के लिए इतना काम करती हैं. क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को अकेले पाला है.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

इस गृह प्रवेश का वीडियो अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो सजधज कर पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

एक्ट्रेस ने लाल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है. एक्ट्रेस ने अपना ये लुक माथे पर टिका और ग्लोसी मेकअप के साथ कंपलीट किया है. 

Photo: Instagram @chahatpandey_official

उनके चेहरे पर नया घर बनने की खुशी साफ झलक रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना घर दो मंजिला बनाया है, जिसे उन्होंने सुंदर कलर और फर्नीचर से सजाया है.

Photo: Instagram @chahatpandey_official

इस वीडियो को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बालाजी की असीम कृपा और मेरी मां के आशीर्वाद से मेरी जन्मभूमि दमोह (मध्य प्रदेश) में मेरे नव निर्मित घर का गृह प्रवेश पूजन संपन्न हुआ.’ 

Photo: Instagram @chahatpandey_official

चाहत की इस पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई के कमेंट कर रहे हैं, वो लिख रहे हैं कि- 26 की उम्र में ये उपलब्धि कम लोगों को हासिल होती है. ऐसे ही तरक्की करो. 

Photo: Instagram @chahatpandey_official