सेलिना जेटली से पहले ये एक्ट्रेसेस हुईं घरेलू हिंसा का शिकार, तोड़ी शादी, उठाई आवाज

27 NOV 2025

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने शादी के 15 साल बाद पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

 इन एक्ट्रेसेस ने झेली घरेलू हिंसा 

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

सेलिना ने पीटर के खिलाफ मुंबई में याचिका दायर की है. सेलिना अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने ये सब झेला है. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ अन्याय हुआ है और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई. 

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

चाहत खन्ना ने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों ही शादियां असफल रहीं. चाहत ने 2006 में भरत नर्सिंघानी से शादी की थी. लेकिन ये शादी सिर्फ 7 महीने ही चल पाई. एक्ट्रेस ने भरत पर उनसे मारपीट का इल्जाम लगाया था.

PHOTO: Instagram @chahattkhanna

इसके बाद चाहत खन्ना ने फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई. चाहत ने खुलासा किया था कि फरहान ने उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया.

PHOTO: Instagram @chahattkhanna

श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की कंट्रोवर्शियल मैरिज किसी से छिपी नहीं हैं. 2007 में श्वेता ने राजा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया और तलाक की अर्जी भी डाली.

PHOTO: Yogen Shah 

राजा से तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की. 2019 में श्वेता अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थीं. पर अभिनव ने इस बात को झूठा बताया था. 

PHOTO: Yogen Shah 

एक वक्त पर रश्मि देसाई और नन्दीश संधू टीवी के फेवरेट कपल थे, लेकिन शादी के बाद इनका रिश्ता बदल गया. रश्मि ने 2016 में नन्दीश को तलाक दे दिया था. ये भी खबरें आईं कि नन्दीश उनके साथ मारपीट करते थे.

PHOTO: Screengrab 

दलजीत कौर ने 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद दलजीत ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया और तलाक लेकर अलग हो गईं. 

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

2 साल पहले दलजीत ने दूसरी शादी की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता भी असफल रहा. दलजीत अपने दूसरे पति निखिल पटेल के खिलाफ केस लड़ रही हैं. 

PHOTO: Instagram @kaurdalljiet

राहुल महाजन और डिम्पी गांगुली की शादी टीवी पर हुई थी. कुछ समय बाद डिम्पी ने राहुल के खिलाफ ड्रग लेने और घरेलू हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. फिर दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

PHOTO: Screengrab 

करिश्मा कपूर की बिजनेसमैन संजय कपूर से शादीशुदा जिंदगी काफी परेशानियों से भरी रही, जो 2016 में तलाक पर खत्म हुई. 

PHOTO: Instagram @therealkarismakapoor

कानूनी लड़ाई के दौरान करिश्मा ने कोर्ट में घरेलू हिंसा और क्रूरता के आरोप लगाए, जिनमें शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शामिल था.  

PHOTO: Instagram @therealkarismakapoor