'खुद को बचाना था' पति संग तलाक पर बोलीं सेलिना जेटली, सालों बाद लौटीं भारत

18 Dec 2025

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली निजी जिंदगी को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

 तलाक पर बोलीं सेलिना

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

सेलिना ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. शादी के 15 साल बाद वो पति से तलाक ले रही हैं.

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मैरिड लाइफ में चल रही दिक्कतों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया में जो दिखता है, वो असल जिंदगी का एक हिस्सा होता है.

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

मैं कई सालों से इस खराब शादी से लड़ रही थी. बाकी महिलाओं की तरह मैं भी बच्चों के लिए नॉर्मल रहने की कोशिश कर रही थी. पर असल में ये सब बहुत मुश्किल था.

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

सेलिना कहती हैं कि मुझे शादी का कोई मलाल नहीं है. मैं परिवार को एकजुट रखने की कोशिश कर रही थी. क्योंकि मेरे इरादे हमेशा से नेक थे. 

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

पेरेंट्स को खोने के बाद मैं कई सारी चीजों को लेकर इनसिक्योर हो गई थी. मैं बच्चों को एक स्टेबल घर देना चाहती थी.

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

खुद को बचाने के बारे में सोचने से पहले मुझे इन सारी चीजों को बचाना था. मेरा इंडिया आना ऑप्शनल नहीं, बल्कि जरूरी था.

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial

मुझे अपना आत्मसम्मान बचाना था. मैंने महसूस किया कि शादी के बाद मेरी आजादी मुझसे छिन गई थी. अपने घर वापस लौटकर मुझे इन सारी चीजों लड़ने की हिम्मत मिली है. 

PHOTO: Instagram @celinajaitlyofficial