हॉलीवुड सेलेब्स का ब्रालेस फैशन ट्रेंड
हॉलीवुड में फैशन ट्रेंड में ब्रालेस आउटफिट की पॉपुलैरिटी इन दिनों बढ़ गई है. क्रिस्टन स्टीवर्ट से लेकर डुआ लीपा तक कई सेलेब्स ब्रालेस आउटफिट में फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस Abbey Lee Kershaw ने एक इवेंट में फॉर्मल लुक अपनाया था. उन्होंने ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स पहने थे जिसमें उनके ब्रालेस लुक ने लोगों का ध्यान खींचा.
एक्ट्रेस Joy Corrigan की ब्रालेस फोटो काफी वायरल हुई थी. वे सोशल मीडिया पर भी ब्रालेस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
क्रिस्टन स्टीवर्ट ने कुछ समय पहले ओपन फ्रंट Chanel ब्लेजर में अपना बेयर चेस्ट लुक फ्लॉन्ट किया था.
सिंगर डुआ लीपा के गाने और उनका सिजलिंग स्टाइल इंटरनेट पर छाया रहता है. वे कई बार ब्रालेस लुक में नजर आ चुकी हैं.
सिंगर-एक्ट्रेस Lily Allen ने एक इवेंट में ब्रालेस लुक बेझिझक फ्लॉन्ट किया था.
रीटा ओरा ने भी ब्रालेस आउटफिट में वाहवाही लूटी थी. ओपन-फ्रंट टॉप में उनका ब्रालेस लुक वायरल हुआ था.
जूलिया फॉक्स अपने यूनीक फैशन च्वॉइस के लिए मशहूर हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ब्रालेस ट्रेंड को अपने बिकिनी स्टाइल ड्रेस में कैरी किया था.