5th July 2022 सोर्स: Dua Lipa Instagram

हॉलीवुड सेलेब्स का ब्रालेस फैशन ट्रेंड

हॉलीवुड में फैशन ट्रेंड में ब्रालेस आउटफ‍िट की पॉपुलैर‍िटी इन दिनों बढ़ गई है. क्रिस्टन स्टीवर्ट से लेकर डुआ लीपा तक कई सेलेब्स ब्रालेस आउटफ‍िट में फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं. 

सोर्स: Getty Images

मॉडल और एक्ट्रेस Abbey Lee Kershaw ने एक इवेंट में फॉर्मल लुक अपनाया था. उन्होंने ब्लेजर और मैच‍िंग पैंट्स पहने थे जिसमें उनके ब्रालेस लुक ने लोगों का ध्यान खींचा.

सोर्स: Instagram

एक्ट्रेस Joy Corrigan की ब्रालेस फोटो काफी वायरल हुई थी. वे सोशल मीड‍िया पर भी ब्रालेस फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

सोर्स: Joy Corrigan Instagram

क्रिस्टन स्टीवर्ट ने कुछ समय पहले ओपन फ्रंट  Chanel ब्लेजर में अपना बेयर चेस्ट लुक फ्लॉन्ट किया था. 

सोर्स: Instagram

सिंगर डुआ लीपा के गाने और उनका सिजलिंग स्टाइल इंटरनेट पर छाया रहता है. वे कई बार ब्रालेस लुक में नजर आ चुकी हैं. 

सोर्स: Dua Lipa Instagram

सिंगर-एक्ट्रेस Lily Allen ने एक इवेंट में ब्रालेस लुक बेझ‍िझक फ्लॉन्ट किया था.

सोर्स: AP

रीटा ओरा ने भी ब्रालेस आउटफ‍िट में वाहवाही लूटी थी. ओपन-फ्रंट टॉप में उनका ब्रालेस लुक वायरल हुआ था. 

सोर्स: Rita Ora Instagram

जूल‍िया फॉक्स अपने यूनीक फैशन च्वॉइस के लिए मशहूर हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ब्रालेस ट्रेंड को अपने ब‍िक‍िनी स्टाइल ड्रेस में कैरी किया था. 

सोर्स: Julia Fox Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More