(Source: Instagram)
6 Feb, 2023
छूना मना है, कट जाएगा हाथ, इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची सिंगर
रैपर की खतरनाक ड्रेस
अमेरिकन रैपर और सिंगर कार्डी बी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में अपने इलेक्ट्रिफाइंग फैशन सेंस से तहलका मचा दिया.
Pic Credit: urf7i/instagram
कार्डी बी मेटल की ड्रेस पहनकर जब बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड देने स्टेज पर पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उनपर अटक गईं.
कार्डी बी की मेटल के पीसेस से बनी ड्रेस जितनी अनोखी है, उससे काफी ज्यादा खतरनाक है.
मेटल की ड्रेस में कार्डी बी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोग सिंगर के लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
कार्डी बी की ड्रेस मेटल के टुकड़ों को जोड़कर बनाई गई है. मेटल के टुकड़े काफी शार्प लग रहे हैं.
कार्डी बी की ये ड्रेस इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है.
उन्होंने ड्रेस के साथ सिर पर मेटल की टॉपी भी पहनी है, जिसका डिजाइन उनकी आंखों को भी कवर कर रहा है.
कार्डी बी के खतरनाक लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं.
कार्डी बी की ये ड्रेस सी थ्रू है. उन्होंने इस को हाई हील्स और न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
कार्डी बी के इस खतरनाक लुक के बारे में आपका क्या कहना है?
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत