12 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर ने खाया जमीन पर पड़ा केक, अजीब हरकत देख परेशान यूजर्स
हॉलीवुड की फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपनी अजीब हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर ब्रिटनी अजीब पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद अब वो वापस आ गई हैं.
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जमीन पर पड़ा केक खा रही हैं और अपने शरीर पर लगा रही हैं.
ब्रिटनी स्पीयर्स की इन अजीब हरकतों को देख यूजर्स काफी परेशान हो गए हैं. उन्हें लेकर चिंता भी जताई गई है.
इससे पहले ब्रिटनी ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिनमें वो खुद से शादी करती दिख रही थीं.
सिंगर का कहना था कि वो बोर हो रही थीं इसलिए उन्होंने खुद से शादी कर ली है.
Heading 2
ब्रिटनी ने इस साल अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी की थी. दोनों रिश्ते में खुश हैं.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'