02 Jan 2026
Photo: Instagram @sudeshberry
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' जल्द रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. ये जेपी दत्ता की आइकॉनिक 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 28 सालों बाद थिएटर्स में आ रहा है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
'बॉर्डर 2' का पहला गाना 'घर कब आओगे' रिलीज होते ही छा चुका है. लोगों को ये नई कंपोजिशन पसंद आ रही है. अब इस फिल्म की चर्चा के बीच पुरानी वाली 'बॉर्डर' भी ट्रेंड कर रही है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
1997 में आई 'बॉर्डर' अपने रॉ-एक्शन और इमोशन के लिए फेमस है. इसमें दिखाया गया हर एक्टर आज की डेट में स्टार है. ऐसे में लोग ये जानने में भी इंट्रेस्टेड होंगे कि फिल्म में 'मथुरा दास' बने एक्टर सुदेश बेरी कहां होंगे.
Photo: Screengrab
सुदेश बेरी का किरदार फिल्म में काफी फेमस था. ये वही किरदार है जो छुट्टी के चक्कर में सनी देओल से फटकार खा चुका है. ये पूरा सीन जंग से पहले का है, जो देखने में काफी जबरदस्त था.
Photo: Screengrab
'बॉर्डर' के बाद सुदेश बेरी ने कई सारी फिल्मों में आर्मी वाले रोल्स किए हैं. वो साल 2016 तक फिल्मों में लगातार छोटे-बड़े रोल्स करते रहे. इसके साथ-साथ वो टीवी के भी बड़े सितारों में से एक थे.
Photo: Instagram @sudeshberry
उन्होंने कई सारे टीवी शोज में काम किया है. सुदेश बेरी का सबसे यादगार काम जी टीवी के शो 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में था, जिसमें वो मेन विलेन लोहा सिंह बने थे.
Photo: Instagram @sudeshberry
इसके अलावा भी एक्टर 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की', 'देवों के देव महादेव', 'महाभारत', 'छोटी सरदारनी', 'मैडम सर', 'मुस्कान' जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए.
Photo: Instagram @sudeshberry
सुदेश बेरी का लेटेस्ट प्रोजेक्ट राम भवन शो था, जो कलर्स टीवी पर आता था. अब फैंस उन्हें 'बॉर्डर 2' में मिस करने वाले हैं. उनके साथ-साथ, ऑडियंस को सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना की भी याद आएगी.
Photo: Instagram @sudeshberry