27 Jan 2026
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
27 जनवरी को बॉबी देओल अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये पहला मौका है, जब बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र के बिना बर्थडे मना रहे हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
बॉबी के जन्मदिन पर सेलेब्स और चाहने वाले उन्हें तोहफे-दुआएं भेज रहे हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
सनी देओल ने भी छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. सनी ने इंस्टाग्राम पर बॉबी के साथ अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में बॉबी देओल, बड़े भाई सनी के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
फोटो में सनी स्माइल कर रहे हैं, लेकिन रफ एंट टफ लुक दे रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों भाई टशन में पोज देते दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @iamsunnydeol
सनी देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, लॉर्ड बॉबी.
PHOTO: Yogen Shah
फैन्स देओल ब्रदर्स पर प्यार लुटा रहे हैं और सभी चाहने वाले बॉबी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah