57 के हुए बॉबी देओल, बड़े भाई सनी ने दिया आशीर्वाद, दिखा भाईचारा

27 Jan 2026

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

27 जनवरी को बॉबी देओल अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये पहला मौका है, जब बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र के बिना बर्थडे मना रहे हैं.

हैप्पी बर्थडे बॉबी देओल 

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

बॉबी के जन्मदिन पर सेलेब्स और चाहने वाले उन्हें तोहफे-दुआएं भेज रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल ने भी छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. सनी ने इंस्टाग्राम पर बॉबी के साथ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. 

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में बॉबी देओल, बड़े भाई सनी के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

फोटो में सनी स्माइल कर रहे हैं, लेकिन रफ एंट टफ लुक दे रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों भाई टशन में पोज देते दिख रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, लॉर्ड बॉबी.

PHOTO: Yogen Shah

फैन्स देओल ब्रदर्स पर प्यार लुटा रहे हैं और सभी चाहने वाले बॉबी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. 

PHOTO: Yogen Shah

Read Next