31 JAN 2026
Photo: Instagram @yuvisofficial/iamsunnydeol
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बॉर्डर 2 और अरिजीत सिंह की चर्चा रही. शो 'द 50' के कफंर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है. एक जैसे म्यूजिक के साथ वो बोर फील करने लगे हैं. अब वो इंडिपेंडेंट म्यूजिक पर फोकस करेंगे.
Photo: Instagram @arijitsingh
सनी देओल की मूवी बॉर्डर 2 ने गर्दा उड़ाया. मूवी ने 240 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. बॉर्डर 3 का भी ऐलान हो गया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 को पब्लिक और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्ट्रेस के धाकड़ अंदाज और दमदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
Photo: Instagram @rani_mukherjii
धुरंधर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. लेकिन फिल्म में 9 मिनट के सीन्स कटने, डायलॉग्स म्यूट करने, गाली-गलौज को सेंसर करने पर लोगों का गुस्सा फूटा है.
Photo: Instagram @ranveersingh
रणवीर सिंह पर कांतारा के चावुंडी दैवा परंपरा का अपमान करने का आरोप है. उनके खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज की गई है.
Photo: Instagram @ranveersingh
इब्राहिम-सारा अली खान संग झगड़े को लेकर ओरी ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अमृता सिंह से उन्हें ट्रॉमा देने के लिए माफी मांगने को कहा. तब जाकर वो ये लड़ाई बंद करेंगे.
Photo: Instagram @saraalikhan95
धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अल्का याज्ञनिक और ममूटी को पद्म भूषण, सतीश शाह, माधवन को पद्मश्री सम्मान मिलेगा.
Photo: Instagram @imeshadeol
गोविंदा का एक स्कूल फंक्शन में डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हुआ. फैंस उन्हें यूं गली-नुक्कड़ के इवेंट में परफॉर्म करता देख शॉक्ड हुए.
Photo: Instagram @govinda_herono1
द 50 शो 1 फरवरी से टेलीकास्ट होगा. इसमें प्रिंस-युविका, नेहल चुड़ासमा, नीलम गिरी, करण पटेल, मोनालिसा, उर्वशी ढोलकिया समेत 50 सेलेब्स पार्टिपिसेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @princenarula
युवराज ने बताया कि पत्नी हेजल की मदद से उनका अपने बच्चों संग रिश्ता बेहतर हुआ. पिता के दिए दर्द को भुलाने में पत्नी ने उनकी काफी मदद की. वो अपने बच्चों के लिए अपने पिता जैसा नहीं बनना चाहते थे.
Photo: Instagram @yuvisofficial