28 Jan 2026
Photo: Screengrab
बॉर्डर 2 फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.
Photo: Yogen Shah
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के काम की काफी तारीफें हो रही हैं.
Photo: Yogen Shah
फिल्म के कई सीन्स देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं. उन्हीं में से एक है, अहान शेट्टी का वॉर सीन, जब उन्होंने समंदर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाए.
Photo: Screengrab
अहान का ये सीन देख कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अब सोशल मीडिया पर इस सीन का BTS वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका फैंस खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Video: Instagram @tamim_shk_7227
दरअसल, फिल्म में दिखाया गया समंदर के बीच वॉर सीन एक छोटे से स्विमिंग पूल में शूट किया गया है.
Photo: Screengrab
फिल्म में वॉर के दौरान जख्मी हुए अहान शेट्टी को खून से लथपथ देख कई लोग इमोशनल हो गए थे. अब वायरल वीडियो में अहान का मेकअप होता भी नजर आया कि किस तरह कलर से उनके जख्म बनाए गए हैं.
Video: Instagram @tamim_shk_7227
बॉर्डर 2 BTS वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो ये सारे वीडियो नहीं देखना चाहते, क्योंकि उनके इमोशन्स को झटका लग रहा है.
Photo: Yogen Shah
एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो शेयर मत करो प्लीज. इमोशन्स की वॉट लग गई. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि दुश्मन स्विमिंग पूल में अटैक करेगा.
Photo: Screengrab
अन्य यूजर ने लिखा- ये सारे वीडियो बनाने के ऊपर बैन होना चाहिए. फिल्म का मजा ही किरकिरा हो जाता है. बाद में लगता है क्या देखकर आए हैं हम.
Photo: Instagram @ahan.shetty