25 Aug 2025
Photo: Instagram @shoaib2087
दो साल पहले टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में आए थे. इनकी डांसिंग के साथ फेशियल एक्स्प्रेशन्स की बोनी कपूर ने काफी तारीफ की थी.
Photo: Instagram @shoaib2087
साथ ही बोनी कपूर ने ये भी कहा था कि एक्टर का करियर काफी ब्राइट है और वो आगे फ्यूचर में उन्हें फिल्मों में काम देने के लिए कंसीडर करूंगा.
Photo: Instagram @shoaib2087
अब हाल ही में शोएब ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड किया. एक फैन ने उनसे पूछा कि बोनी कपूर ने आपको काम देने का वादा किया था, उस बात का क्या हुआ?
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने जवाब देते हुए लिखा- मैं खुद उनकी कॉल का इंतजार कर रहा हूं. बोनी कपूर को शोएब ने टैग भी किया है. साथ ही शर्माने वाली इमोजी भी बनाई है.
Photo: Instagram @shoaib2087
बता दें कि शोएब अभी तो पर्दे से दूर हैं. खुद की फिटनेस का खास ख्याल रख रहे हैं. यूट्यूब पर फैन्स के साथ व्लॉग्स शेयर करते नजर आते हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
इसके अलावा शोएब आजकल पत्नी ओक एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की देखभाल में भी लगे हुए हैं. दीपिका की कुछ दिनों पहले ही लिवर की सर्जरी हुई है.
Photo: Instagram @shoaib2087
दीपिका को स्टेज 4 लिवर कैंसर था, जिसका ऑपरेशन हुआ. अभी दीपिका की थेरेपीज चल रही हैं, साथ ही दवाएं भी. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
Photo: Instagram @shoaib2087