06 Sep 2025
Photo: Instagram @boney.kapoor, @janhvikapoor
कुछ महीनों पहले लंदन में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट हुआ था जहां अचानक बॉलीवुड के कई सितारे पहुंच गए थे. अवनीत कौर, उर्वशी रौतेला समेत कई एक्ट्रेसेज वहां मौजूद थीं.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने बॉयफ्रेंड संग विंबलडन का मैच देखने पहुंची थीं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठा कि आखिर क्यों सभी लोग विंबलडन पहुंच रहे हैं.
Photo: X @starsportsindia
अब इसी मुद्दे पर उनके पिता बोनी कपूर का चौकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि एक्टर्स विंबलडन सिर्फ फोटो खिंचवाने जाते हैं. उन्हें टेनिस के खेल की कोई समझ नहीं है.
Photo: Instagram @boney.kapoor
गेम चेंजर्स संग बातचीत में बोनी कपूर का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले फिल्में प्रमोट करने का नया तरीका खोजा था. 1987 में जब उनकी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' आई.
Photo: Instagram @boney.kapoor
तब उन्होंने अनिल कपूर संग मिलकर क्रिकेट मैचों के दौरान अपनी फिल्म प्रमोट की थी. ये सबकुछ उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वो क्रिकेट देखने के शौकीन थे.
Photo: Instagram @boney.kapoor
बोनी कपूर बोले- आजकल एक्टर्स विंबलडन सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए जाते हैं. उसमें से 90% लोगों को तो ये भी नहीं पता होता कि टेनिस क्या खेल है. चूंकि वहां इतने बड़े इवेंट में उनकी फोटोज खिंचती है, इसलिए वो जाते हैं.
Photo: Instagram @boney.kapoor
बात करें जाह्नवी कपूर की, तो हाल ही में आई फिल्म परम सुंदरी के बाद, वो जल्द 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आएंगी जो 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Photo: Instagram @janhvikapoor