मूडी हैं सलमान-जल्दी आता है गुस्सा? को-एक्टर बोला- साथ में शराब...

20 May 2025

Credit: Instagram 

मुकेश ऋषि बॉलीवुड के दमदार विलेन में गिने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स संग काम किया है. 

कैसा है सलमान का नेचर?

कई साल बाद उन्होंंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के बारे में बात की. अपने और सलमान खान के बॉन्ड के बारे में भी बताया. 

एक्टर ने कहा कि 'मैंने सलमान के साथ बंधन फिल्म में काम किया था. शूट खत्म होने के बाद वो हमेशा बाहर घूमने का प्लान बनाते थे. फिर चाहें वो रेस्टोरेंट हो पब.' 

'हम साथ में जिम भी जाते थे.' एक्टर से पूछा गया कि क्या सलमान मूडी हैं और सेट पर उनका मूड स्विंग होता रहता है?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'नहीं सलमान का अप्रोच बहुत फ्रेंडली रहता है. मैंने कभी उन्हें गुस्सा करते हुए नहीं देखा. पर हां वक्त के साथ जिंदगी बदल जाती है.' 

'जब लोग मिलना बंद कर देते हैं. साथ में पार्टी और काम करना बंद कर देते हैं, तो रिश्तों में दूरियां आ जाती हैं. पर मैंने कभी उनका वो साइड नहीं देखा. लोग अकसर उन्हें गलत समझ लेते हैं.'

मुकेश ऋषि से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सलमान के साथ पार्टी की है? तो उन्होंने कहा कि 'हां हमने साथ में शराब पी है.' 

Read Next