21 DEC 2025
Photo:Instagram @parineetichopra
साल 2025 में कई सितारों के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. कई सितारों ने नन्हे मेहमान का वेलकम किया. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Photo:Instagram @katrinakaif
बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी में 2025 खुशियां लेकर आया. दोनों ने इस साल 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया.
Photo:Instagram @katrinakaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने 19 अक्टूबर 2025 को बेटे का वेलकम किया. परिणीति इस समय मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं.
Photo:Instagram @parineetichopra
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल जुलाई 2025 को बेटी का वेलकम किया. नन्ही परी के पेरेंट बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo:Instagram @kiaraaliaadvani
बॉलीवुड के फेमस कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर 15 नवंबर 2025 को नन्ही परी की किलकारी गूंजी. दोनों बेटी संग अपने खास पल एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo:Instagram @rajkummar_rao
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल भी 2025 में पेरेंट बने. अथिया ने 24 मार्च 2025 को बेटी को जन्म दिया. कपल ने बेटी का नाम इवारा रखा है.
Photo:Instagram @athiyashetty
'इंडियन आइडल 12' से फेमस हुईं सिंगर सायली कांबले भी शादी के 3 साल बाद मां बन गई हैं. सायली ने 12 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया. मां बनकर वो काफी खुश हैं.
Photo:Instagram @saylikamble_music
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने 19 दिसंबर 2025 को बेटे को जन्म दिया. उनके परिवार में जश्न का माहौल है.
Photo:Instagram @bharti.laughterqueen