बॉलीवुड सितारों की होली, जमकर किया एंजॉय
सिंगर नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद पहली होली मनाई. वो पति और परिवार के साथ नजर आईं.
होली पर करीना कपूर के लाडले तैमूर का टशन भी देखने को मिला.
पत्नी जेनिलिया संग रितेश देशमुख की होली शानदार रही.
संजय दत्त ने फैमिली संग होली मनाई. संजय ने पत्नी मान्यता और बच्चों संग पोज दिया.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने प्यारभरे अंदाज में होली मनाई. दोनों ने किस करते हुए वीडियो भी शेयर किया.
नेहा धूपिया ने भी पति और बेटी संग होली को जमकर एंजॉय किया.
प्रियंका चोपड़ा भी होली का त्योहार जोर-शोर से मनाती हैं. इस बार उन्होंने सास-ससुर और पति निक के साथ होली सेलिब्रेट की.
सोहा अली खान ने बेटी और पति के साथ इस त्योहार को मनाया.
बेटी के साथ नील नितिन मुकेश ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनकी बेटी रंगों के साथ खेलती नजर आ रही है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे
उम्र 50 के पार, इन करोड़पति हसीनाओं ने नहीं रचाई शादी, अकेले जी रहीं बिंदास लाइफ
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video