'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की रिलीज से पहले छुट्टी मनाने लेह पहुंचे बॉबी देओल, दिखा नया लुक

30 Aug 2025

Photo: Instagram/@iambobbydeol

बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर सुर्खियों में हैं. ये सीरीज 19 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

लेह पहुंचे बॉबी देओल

Photo: Instagram/@iambobbydeol

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का इस सीरीज से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले है. वहीं इस सीरीज से पहले बॉबी छुट्टी मनाने पहुंच चुके हैं.

Photo: Yogen Shah

दरअसल बॉबी देओल ने लेह से अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी कई बेहतरीन फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में वो काफी फ्रेश लुक में नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

फोटोज में देखा जा सकता है कि बॉबी की दाढ़ी काफी बड़ी हुई और सफेद है. इसके अलावा वो ऑल डेनिम लुक में हैं. साथ में गॉगल भी पहना है.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

बॉबी ने इस लुक में अपनी कई फोटोज शेयर किए हैं. इसके अलावा एक फोटो में उनके साथ एक डॉग भी दिखाई दे रहा है, जिसे वो बिस्कुट खिला रहे हैं.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

वहीं एक फोटो में बॉबी खिड़की के पास आराम से बैठे हुए है. उनके पीछे बर्फिले पहाड़ दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram/@iambobbydeol

इन फोटो को शेयर करते हुए बॉबी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, 'जब हल्की हवा लगती है तो जिंदगी हल्की लगती है.' ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Instagram/@iambobbydeol

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिखाई देंगे. इसके बाद विजय थलापति की 'जन नयागन' और स्पाई फिल्म 'अल्फा' में भी वो काम कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@iambobbydeol