15 OCT 2025
Photo: Instagram @realpz
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा फिल्म 'सोल्जर' में नजर आई थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट साबित हुई थी.
Photo: Instagram @realpz
प्रीति जिंटा और बॉबी देओल सालों बाद भी एक दूसरे संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. बॉबी की पत्नी तान्या संग भी प्रीति की दोस्ती है.
Photo: Yogen Shah
प्रीति जिंटा ने अब बॉबी देओल और तान्या संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि बॉबी और तान्या के हनीमून पर वो थर्ड व्हील थीं.
Photo: Instagram @realpz
प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा- कुछ दोस्तियां वक्त के साथ बेहतर होती हैं. तान्या और बॉबी की पहली मुलाकात से ऑस्ट्रेलिया में सोल्जर के शूट तक.
Photo: Instagram @iambobbydeol
'वो उनका हनीमून भी था और मैं उनके साथ तब थर्ड व्हील की तरह थी. उन्होंने पूरे अपनेपन के साथ एंटरटेन किया था.'
Photo: Instagram @realpz
'वक्त गुजर गया है, लेकिन दोनों के लिए मेरा प्यार सिर्फ बढ़ा है. ये दोनों न सिर्फ एक दूसरे के लिए बने हैं, बल्कि वो स्वीटेस्ट कपल भी हैं.'
Photo: Yogen Shah
'लंबे वक्त के बाद उनसे मिलकर दिवाली की खुशियां और पुरानी यादें वापस आ गई हैं.'
Photo: Instagram @realpz
बॉबी और तान्या के लिए प्रीति जिंटा की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस उनकी पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
बॉबी देओल ने भी प्रीति की इस पोस्ट पर कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.
Photo: Yogen Shah