8 OCT 2025
Photo: Instagram @iambobbydeol
देओल परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है. धर्मेंद्र के बाद उनके बच्चों सनी और बॉबी ने भी अपनी पहचान बनाई है.
Photo: Instagram @iambobbydeol
अब बॉबी देओल ने बताया है कि उनके दोनों बच्चे कब इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. रोडियो नशा संग बातचीत में बॉबी देओल ने कहा कि वो हमेशा से चाहते हैं कि उनके बेटे पहले पढ़ाई पर ध्यान दें.
Photo: Instagram @iambobbydeol
बेटों के करियर के बारे में बॉबी ने कहा- मैं चाहता था कि मेरे बेटे पढ़ाई करें. लेकिन मेरे छोटे बेटे ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
Photo: Instagram @iambobbydeol
'लेकिन मेरे बड़े बेटे ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन लिया है. मैं जब लोगों को बताता हूं कि मेरा बेटा उस कॉलेज में पढ़ता है तो वो लोग बहुत तारीफ करते हैं. तो मैं बोलता हूं कि अच्छा. '
Photo: Instagram @iambobbydeol
बॉबी ने बताया कि उनके बड़े बेटे आर्यमन को फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. इंडस्ट्री उनके बेटे को काम के लिए अप्रोच कर रही है, मगर वो एक्टिंग में आने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
Photo: Instagram @iambobbydeol
बड़े बेटे के बारे में बॉबी बोले- वो अभी खुद पर काम कर रहे हैं, ट्रेनिंग ले रहे हैं. बहुत ऑफर मिल रहे हैं. लेकिन जब तक वो तैरना नहीं सीख लेते, तब तक मैं उन्हें समंदर में धकेलना नहीं चाहता.
Photo: Instagram @iambobbydeol
एक दूसरे इंटरव्यू में बॉबी ने ये भी बताया कि उनके दोनों बेटों को फिल्मों में इंटरेस्ट है. लेकिन स्टार किड होने का क्या प्रेशर होता है, वो पहले बच्चों को उसके लिए तैयार करना चाहते हैं.
Photo: Instagram @iambobbydeol