पत्नी-बेटे संग दिखे बॉबी देओल, इवेंट में आर्यमन ने लूटी लाइमलाइट, हो गया इतना बड़ा

18 SEPT 2025

Photo: Yogen Shah

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्ट्रीम होने वाली है. बीती रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई.

बॉबी संग दिखा उनका बेटा

Photo: Yogen Shah

यहां बॉलीवुड के नामी सितारों ने शिरकत की. कपूर से लेकर खान परिवार ने स्क्रीनिंग में आकर आर्यन खान को सपोर्ट किया. बॉबी देओल की फैमिली भी यहां पहुंची थीं.

Photo: Yogen Shah

बॉबी ने सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम भी किया है. स्क्रीनिंग में वो अपनी पत्नी तान्या और बड़े बेटे आर्यमन संग नजर आए.

Photo: Yogen Shah

पूरी फैमिली ऑल ब्लैक लुक में दिखी. बॉबी ने ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट कैरी की. उनके बेटे ने भी सेम लुक रीक्रिएट किया.

Photo: Yogen Shah

बाप-बेटे स्क्रीनिंग में हैंडसम लगे. आर्यमन को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो अपने पिता बॉबी की तरह डैशिंग लगे.

Photo: Yogen Shah

एक्टर की पत्नी तान्या भी ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में दिखीं. ग्लोइंग मेकअप और हाई हील्स के साथ तान्या ने अपने लुक को स्टनिंग बनाया.

Photo: Yogen Shah

फैंस को देओल फैमिली का लुक बेहद पसंद आया है. सबने आर्यमन के लुक को किलर बताया है. फैंस स्टारकिड के इंडस्ट्री में आने का वेट कर रहे हैं.

Photo: Yogen Shah

बॉबी की तरह उनके बेटे आर्यमन एक्टिंग में करियर बनाएंगे. लेकिन पिता बॉबी की शर्त के अनुसार, बॉलीवुड में आने से पहले  आर्यमन को अपनी स्टडी कंप्लीट करनी होगी. 

Photo: Yogen Shah