06 Oct 2025
Photo: Instagram @iambobbydeol/therealkarismakapoor
बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुके हैं. उनका करियर 1995 में आई हिट फिल्म 'बरसात' से शुरू हुआ था.
Photo: Instagram @iambobbydeol
बॉबी के साथ इस फिल्म में राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना थीं, जिन्होंने खुद भी इसी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. दोनों की केमिस्ट्री पहली ही फिल्म में लोगों को पसंद आ गई थी.
Photo: Prime Video
हालांकि अब कई सालों बाद मालूम हुआ है कि इसमें ट्विंकल नहीं, बल्कि करिश्मा कपूर बॉबी देओल के साथ कास्ट होने वाली थीं. खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
बॉबी ने स्क्रीन संग बातचीत में बताया है कि करिश्मा इस फिल्म में काम करने वाली थीं. लेकिन इसे बनने में थोड़ा समय लग रहा था जिससे एक्ट्रेस इनसिक्योर हो रही थीं.
Photo: Instagram @iambobbydeol
बॉबी ने कहा, 'दरअसल, मेरा डेब्यू करिश्मा कपूर के साथ होने वाला था. लेकिन तब मेरी फिल्म की स्टोरी पूरी तरह से बनी नहीं थी. स्क्रिप्टिंग चालू थी.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
'उस वक्त औरतों का करियर ऐसा था कि वो ज्यादा समय तक काम नहीं कर सकती थीं. शुक्र है कि ये सिलसिला अब खत्म हो चुका है. तो करिश्मा उस वक्त थोड़ी इनसिक्योर थीं और मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं दूंगा.'
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
'इसलिए उन्होंने फिल्म प्रेम कैदी से अपना करियर शुरू किया. मुझे लगता है कि ये पहले से लिखा था कि मैं और ट्विंकल अपना डेब्यू साथ करेंगे. हालांकि इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उनका खुद का है.'
Photo: Instagram @twinklekhanna
बॉबी ने अंत में ट्विंकल के लिए कहा, 'वो एक्टिंग में कंफर्टेबल नहीं थीं. वो हमेशा से निडर थीं. उनका एक एटीट्यूड था, जो आज भी नजर आता है. वो बहुत स्मार्ट हैं. इसलिए आज वो राइटर बनी हैं और वो उसमें काफी अच्छी भी हैं.'
Photo: Instagram @twinklekhanna