बॉबी से मिलीं प्रीति, एक-दूजे को लगाया गले, बगल में खड़ी देखती रहीं पत्नी तान्या...

13 OCT 2025

Photo: Yogen Shah

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने फिल्म सोल्जर में काम किया था. उनकी ऑनस्क्रीन पेयरिंग दमदार थी. दोनों का चार्म फैंस पर खूब छाया.

एक फ्रेम में बॉबी-प्रीति

Photo: Yogen Shah

बीती रात मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉबी और प्रीति जिंटा की मुलाकात हुई. उनके गेट-टुगेदर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.

Photo: Yogen Shah

रेड कारपेट पर प्रीति को देख बॉबी ने उन्हें गले लगाया. वे हंसते-मुस्कुराते एक दूसरे से मिले. उनका रीयूनियन देख तान्या देओल मुस्कुरा रही थीं.

Photo: Yogen Shah

इसके बाद पैप्स ने उन्हें साथ में पोज देने को कहा. लेकिन प्रीति ने बगल में खड़ी तान्या को इग्नोर नहीं किया.

Photo: Yogen Shah

प्रीति ने बॉबी की पत्नी तान्या को कहा कि वो भी फोटो क्लिक कराने आएं. एक्ट्रेस तान्या को साथ में लेकर आईं और पोज देने को कहा.

Photo: Yogen Shah

फिर तीनों ने साथ में पोज दिया. बॉबी और उनकी पत्नी तान्या संग प्रीति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Yogen Shah

फैंस सालों बाद बॉबी और प्रीति को साथ देखकर खुशी से गदगद हैं. उन्होंने दोनों को फिर से स्क्रीन पर साथ आने को कहा है.

Photo: Yogen Shah

यूजर्स ने सोल्जर 2 बनाने की मांग की. एक ने लिखा- प्लीज बॉबी और प्रीति को साथ में लाओ. हम दोनों की जोड़ी को मिस करते हैं. देखते हैं मेकर्स कब ऐसा करते हैं.

Photo: Yogen Shah