27 Sep 2025
Photo: Instagram/@iambobbydeol
इन दिनों 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज को लेकर एक्टर बॉबी देओल काफी सुर्खियों में हैं. उनका करियर अभी एक दम अच्छा चल रहा है.
Photo: Instagram/@iambobbydeol
हालांकि एक वक्त ऐसा था, जब उनका करियर खत्म होने की कगार पर था. उन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध से खुद को दूर कर लिया था.
Photo: Instagram/@iambobbydeol
हाल ही में उन्होंने अपने पुराने दिन को याद किया है. इसके साथ ही उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान को भी याद किया है.
Photo: Instagram/@iambobbydeol
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा, 'हम सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग खेला करते थे, सलमान खान ब्रांड एंबेस्डर हुआ करते थे.
Photo: Instagram/@iambobbydeol
'उस वक्त मैंने दाढ़ी बढ़ा रखी थी. मैं अपनी इमेज बदलने की कोशिश कर रहा था. वहां जब मैं सलमान खान से मिला तो उन्होंने कहा, 'इतना खूबसूरत चेहरा है तेरा दाढ़ी क्यों बढ़ा रखी है, निकाल इसे.'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
बॉबी देओल ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ कोशिश कर रहा हूं.' तो सलमान बोले- तो दाढ़ी क्यों बढ़ा ली तुमने?'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
सलमान ने मुझसे कहा, 'देख मुझे, मेरा काम शुरू था, जब मेरा कुछ हो नहीं रहा था तो मैं संजय दत्त के ऊपर चढ़ गया.'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
बॉबी देओल ने आगे कहा,'मैंने सलमान खान को पलट कर जवाब दिया कि फिर मुझे तेरी पीठ पर चढ़ने दें.'
Photo: Instagram/@iambobbydeol
बता दें कि बॉबी जब अपने करियर के डाउनफॉल से गुजर रहे थे तो उस समय उनका साथ सलमान खान ने दिया था. उन्होंने साल 2018 में फिल्म 'रेस 3' से कमबैक किया था.
Photo: Instagram/@iambobbydeol