गोद में रोती हुई बेटी को बिपाशा ने संभाला, छुए करोड़पति फिल्म मेकर के पैर, इम्प्रेस फैंस

30 SEPT 2025

Photo: Yogen Shah

बिपाशा बसु इन दिनों शोबिज से दूर हैं. एक्ट्रेस एक बेटी देवी की मां हैं और उसकी परवरिश पर खूब ध्यान देती हैं.

बिपाशा से इम्प्रेस फैंस

Photo: Yogen Shah

दुर्गा पूजा में बिपाशा बेटी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दर्शन के लिए पहुंचीं. एक तस्वीर सामने आई जहां पंडाल में वो बेटी को गोद में लिए दिखाई दीं.   

Photo: Screengrab

हालांकि पैप्स को लगातार फोटो खींचते देख बेटी इतना डरी कि रोने लग गई. बिपाशा और करण उसे चुप कराते दिखे. 

Photo: Screengrab

बिपाशा की सादगी पर तब फैंस फिदा हो गए जब मीडिया और लाइमलाइट को भूल एक्ट्रेस ने पूरा ध्यान बेटी पर लगाया. वो पैप्स से फोटो ना खींचने की दरख्वास्त करती दिखीं. 

Photo: Screengrab

इतना ही नहीं जब फिल्म मेकर राकेश रोशन उनसे मिलने आए तो बिपाशा ने बेटी को गोद में लिए हुए ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

Photo: Yogen Shah

राकेश रोशन ने भी बिपाशा की बेटी को लाड-दुलार किया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab

यूजर्स का कहना है कि बिपाशा कितनी सिंपल और सुंदर हैं. इतनी बड़ी हीरोइन होकर भी बेटी को किसी और के भरोसे नहीं छोड़ा.

Photo: Screengrab