22 OCT 2025
Photo: Instagram @harrdysandhu
पॉपुलर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के लिए इस साल दिवाली खुशियों की सौगात लेकर आई. हार्डी दूसरी बार पिता बन गए हैं.
Photo: Instagram @harrdysandhu
हार्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने नन्हे बच्चे की पहली झलक फैंस को दिखाई है.
Photo: Instagram @harrdysandhu
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पूरे परिवार के हाथ दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @harrdysandhu
हार्डी के न्यूली बॉर्न बेबी के नन्हे हाथ के साथ उनके पहले बच्चे का हाथ भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, सिंगर ने बच्चे का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है और ना ही जेंडर बताया है.
Video: Instagram @harrdysandhu
हार्डी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- हमारी ब्लेसिंग आ गई है. सभी को हैप्पी दिवाली.
Photo: Instagram @harrdysandhu
हार्डी के बच्चे की पहली झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस हार्डी और उनकी पत्नी जेनिथ को दूसरी बार पेरेंट बनने पर बधाइयां दे रहे हैं.
Photo: Instagram @harrdysandhu
हार्डी संधू की बात करें तो उन्होंने 'सोच', 'जोकर', 'बैकबोन', 'नाह गोरिए' और 'बिजली बिजली' समेत कई सुपरहिट गाने गाए हैं.
Photo: Instagram @harrdysandhu