एक-एक लाख की साड़ियां पहनती हैं तान्या मित्तल, डिजाइनर का खुलासा, बोलीं- उन्हें रॉयल...

02 Dec 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल का जलवा शुरू से लेकर अभी तक बना हुआ है. शो अपने फिनाले के करीब है, तान्या लगातार अपना अच्छा खेल दिखाती आई हैं.

तान्या मित्तल की साड़ियां

Photo: Screengrab

तान्या ने घर में जैसे ही कदम रखा था, वो अपनी बातों से लोगों को हैरान करने में कामयाब हुई थीं. उन्होंने कई बड़े दावे किए, जिसे घरवालों ने मानने से इनकार किया. बाहर वालों ने भी तान्या को फेक कहा.

Photo: Screengrab

शो में तान्या ने कहा था कि उनके पास 800 साड़ियां हैं. वो बोली थीं कि वो हर दिन तीन साड़ियां बदलती हैं. ये दावा सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था. अब तान्या की डिजाइनर ने उनकी साड़ियों से जुड़ा हैरानी वाला बयान दिया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या की साड़ियों की डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उनकी साड़ियों को बनाने की कीमत का खुलासा किया है. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

रिद्धिमा ने बताया, 'एक साड़ी बनाने में आराम से 1 लाख रुपये का खर्चा आता है. कुछ साड़ियां 60,000 से 30,000 की भी बनती हैं. हालांकि ये सिर्फ शुरुआती प्राइज है.'

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

'तान्या के भाई ने हमें बताया था कि उनकी दीदी को अपनी साड़ियों में कढ़ाई का काम पसंद है, वो रॉयल चीजें पसंद करती हैं. उनके फेवरेट कलर रेड और पिंक है. वो घर में वही कलर पहनती हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि वो और भी कलर पहनें.'

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या मित्तल की साड़ी के चर्चे हर तरफ हैं. कई गेस्ट्स बिग बॉस में आए हैं, जिन्होंने तान्या की साड़ियों के कलेक्शन की तारीफ की. उन्हें उनकी साड़ियां बेहद पंसद आई थीं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial