'मजाक में लाइन क्रॉस हुई', मालती चाहर को लात मारने पर बोले प्रणित मोरे, साथ बनेगी जोड़ी?

08 Dec 2025

Photo: Instagram @rj_pranit

'बिग बॉस 19' में कॉमेडियन प्रणित मोरे और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की दोस्ती के खूब चर्चे रहे. दोनों ने एक-दूसरे का साथ शो के अंत तक निभाया.

प्रणित-मालती की दोस्ती

Photo: X @not_ur_nemesis

मगर प्रणित के एक मजाक के चलते मालती और उनकी दोस्ती में दरार पड़ी. जिस दिन मालती शो से बाहर हुई थीं, उसी दिन प्रणित ने मजाक में उन्हें लात मारी. 

Photo: X @ylt19

इस बात से मालती इतनी खफा हुईं कि वो बिना प्रणित से बात किए शो से बाहर चली गईं. इसके बाद, प्रणित का दिल पूरी तरह टूट गया. वो रोने भी लगे थे. लेकिन फिनाले के वक्त उनकी सुलह हो गई.

Video: Instagram @rj_pranit

अब शो खत्म होने के बाद, प्रणित ने मालती संग अपने रिश्ते और झगड़े पर बात की. Viralbhayani को दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन ने मालती संग लड़ाई पर कहा, 'हां, मजाक में थोड़ी लाइन क्रॉस हो गई थी. लेकिन मेरा इरादा वो नहीं था.'

Video: Instagram @my1meme_

'मैं मजाक में ही कर रहा था और सोच रहा था कि एक्शन करूं साइड करने का. लेकिन वो उसे गलती से लग गया. मैं अपने दोस्त को लात थोड़ी मारूंगा. मगर वो वैसे दिख गया. बाद में मैंने मालती को सॉरी भी कहा.'

Photo: X @beingrachit_

प्रणित ने आगे मालती संग अपने रिश्ते पर कहा, 'हमारी सिर्फ दोस्ती थी, ऐसा कुछ हमारे बीच रोमांटिक नहीं था. पता नहीं वो सब रील पर कैसे आया और फिर उसे जर्नी में भी दिखाया गया. अभी भी मैं उसे दोस्त ही मानता हूं.'

Photo: X @gowithwrite

'उसे मेरी बात का बुरा लगा, लेकिन मैं वो मामला सुलझाना चाहता था. मगर वो तभी एलिमिनेट हो गई, हमें बात करने का मौका नहीं मिला. अब मैं चूंकि बाहर आ गया हूं, तो उसे मना लूंगा. मुझे लगता है दोस्त है, वो मान जाएगी.'

Photo: Instagram @awez_darbar