'बिग बॉस 19' में मनेगा महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत का जश्न, झूलन गोस्वामी ने शेयर की फोटो

09 NOV 2025

Photo: x/@HotstarReality

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. सलमान खान होस्टेड ये शो लगातार ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रहा है.

बिग बॉस पहुंचीं झूलन गोस्वामी

Photo: x/@HotstarReality

लोगों को वीकेंड का वार एपिसोड का काफी इंतजार रहता है. इस दिन सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं, और उनकी पोल खोलते हैं.

Photo: x/@HotstarReality

इस हफ्ते भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज रहीं झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

Photo: x/@HotstarReality

इस दौरान वह शो के होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करती नजर आईं. इनमें उनके साथ पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को भी देखा जा सकता है.

Photo: x/@HotstarReality

सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये फोटो काफी वायरल हो गई. लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए पहुंचीं हैं.

Photo: x/@JhulanG10

झूलन गोस्वामी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह महीना अब तक कई ना भूलने वाली रातों से भरा रहा है, और यह निश्चित रूप से उन रातों में से एक थी.'

Photo: x/@JhulanG10

'बिग बॉस 19 के वीक एंड का वार में सलमान खान और अंजुम चोपड़ा के साथ मंच साझा करके बहुत अच्छा समय बिताया.'

Photo: x/@JhulanG10

गौरतलब है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीता था. खास बात ये है कि पहली बार महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीती है.

Photo: x/@cricketworldcup