TRP के लिए 'बिग बॉस' मेकर्स का आखिरी दांव! 'पावर स्टार' पवन सिंह करेंगे फिनाले में परफॉर्म

06 Dec 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों इंडियन टेलीविजन पर राज कर रहे हैं. वो चंद महीनों में कई सारे रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं. 

पवन सिंह का जलवा

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को कुछ महीने पहले 'राइज एंड फॉल' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया. वहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से गर्दा उड़ाया और शो की टीआरपी को भी काफी ऊपर लेकर गए.

Photo: Instagram @mxplayerin

फिर पवन सिंह 'आई-पॉपस्टार' शो में नजर आए, जहां वो बतौर गेस्ट पहुंचे थे. उस एपिसोड की भी काफी चर्चा हुई थी. हाल ही में वो कपिल शर्मा के शो में भी गए, जिसका हाल ही में शूट हुआ था.

Photo: Screengrab

अब पवन सिंह इंडिया के सबसे बड़े और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में भी आने वाले हैं. वो ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट आएंगे. 

Photo: Screengrab

मेकर्स ने पवन सिंह और सलमान खान का एक ऑफिशियल पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि दोनों सुपरस्टार फिनाले की रात साथ नजर आएंगे. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' की शाम पवन सिंह के दमदार परफॉरमेंस से खास बनेगी. वो नीलम गिरी संग नाचते-गाते नजर आएंगे, जिससे माहौल काफी खुशनुमा होगा. 

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह अभी तक जिस भी रियलिटी शो में आए हैं, उसकी चर्चा उनके फैंस के बीच काफी ज्यादा हुई है. पावर स्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. 

Photo: Instagram @singhpawan999

'बिग बॉस 19' टीआरपी की रेस में भी काफी कमजोर रहा है. ऐसे में फिनाले एपिसोड में पवन सिंह की मौजूदगी उनके लिए एक बड़ा दांव बन सकती है. उम्मीद है कि शो की टीआरपी संडे के दिन काफी ज्यादा होगी.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बता दें कि 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल में से किसी एक को मिलने वाली है. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality