29 SEP 2025
Photo: Instagram @awez_darbar
इस हफ्ते बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड काफी ड्रामेटिक और इमोशनल रहा. इंफ्लुएंसर और गौहर खान के जेठ आवेज दरबार शो से बाहर हो गए हैं.
Photo: Instagram @awez_darbar
मगर बिग बॉस हाउस से निकलने से पहले आवेज ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. आवेज ने बताया कि उनकी एक्स ने उन्हें कई दफा चीट किया था.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज ने बताया कि वो जब वरुण धवन संग डांस क्लास अटेंड करते थे, तब वो एक लड़की को डेट कर रहे थे. मगर उस लड़की ने उन्हें बाद में बताया था कि वो तभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के प्यार में है.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज बोले- मैंने उस लड़की का एक साल तक इंतजार किया था. लेकिन उस दौरान वो कई लड़कों के साथ इन्वॉल्व थी, जिसमें कुछ मेरे दोस्त भी थे.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज ने कहा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने प्यार में उन्हें धोखा दिया था, जिसके बाद से वो रिलेशनशिप्स से दूर रहने लगे थे. आवेज बोले- यही वजह है कि मैं किसी को डेट नहीं करना चाहता था.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज की बात सुनकर जाह्नवी कपूर काफी शॉक्ड नजर आईं. वहीं, वरुण ने आवेज की जमकर तारीफ की और उन्हें टैलेंटेड बताया.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज की बात करें तो वो शो से बाहर हो चुके हैं. उनके जाने से अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे फूट-फूटकर रोते दिखे. घर का माहौल काफी उदास हो गया.
Photo: Instagram @awez_darbar