09 Nov 2025
Photo: Screengrab
स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे इन दिनों बिग बॉस हाउस में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार के दिन उनकी घर में दोबारा वापसी हुई क्योंकि वो बीमारी के चलते बाहर हो गए थे.
Photo: Screengrab
प्रणित के आने से घर का माहौल दोबारा बदला. हर किसी के चेहरे पर फिर से मुस्कान आई. कॉमेडियन ने अपना स्टैंडअप 'द प्रणित शो' भी किया, जिसे तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के अलावा सभी ने एन्जॉय किया.
Video: Instagram @rj_pranit
अब लगता है संडे के वीकेंड का वार एपिसोड में भी प्रणित अपनी कॉमेडी के चलते सुर्खियों में आने वाले हैं. हालांकि इस बार वो कोई जोक नहीं मारेंगे, बल्कि अजय देवगन के सवालों का जवाब देंगे.
Photo: Screengrab
वीकेंड का वार एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया, जिसमें अजय देवगन घर में मौजूद प्रणित से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने कभी एक्टर पर भी कोई जोक क्रैक किया है? जिसपर कॉमेडियन ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वो उन्हें बहुत मानते हैं.
Video: Instagram @jiohotstarreality
हालांकि प्रणित के जवाब के बाद सलमान का रिएक्शन काफी मजेदार था. वो हैरान थे कि क्या प्रणित उन्हें नहीं मानते, इसलिए उनपर जोक क्रैक करते रहते हैं? सुपरस्टार के रिएक्शन से सभी घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हुए.
Photo: Screengrab
मालूम हो कि जब शुरू-शुरू में प्रणित बिग बॉस हाउस में आए थे, तब सलमान ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी. प्रणित घर में एंट्री से पहले सुपरस्टार को लेकर काफी जोक क्रैक कर चुके थे, जो सलमान को पसंद नहीं आया.
Photo: Youtube @pranitmore
सलमान ने इसी को लेकर प्रणित को फटकारा कि उनके जोक्स काफी भद्दे थे. उन्हें लोगों को सुपरस्टार के नाम से हंसाना था, जो ठीक है क्योंकि वो उनका काम है. लेकिन उन्हें थोड़ी मर्यादा रखनी चाहिए थी.
Photo: Instagram @jiohotstarreality