महाकुंभ से वायरल हुईं तान्या कमाती हैं करोड़ों, गरीब लड़के को बनाएंगी दूल्हा, बोलीं- नियति...

25 AUG 2025

Credit: Credit Name

महाकुंभ से वायरल हुईं मॉडल तान्या मित्तल अब बिग बॉस 19 के घर में बंद हैं. वो 25 साल की हैं और सबसे कम उम्र की अमीर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कही जाती हैं.

तान्या को करनी है शादी?

Photo: Sana Farzeen

रिएलिटी शो में जाने से पहले एक इंटरव्यू में तान्या ने अपनी शादी को लेकर इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि वो ऐसा गरीब लड़का चाहती हैं जिसके साथ बिना किसी स्ट्रगल के जिंदगी बिता सकें.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या की नेटवर्थ 2 करोड़ तक आंकी जाती है. उन्होंने कहा था- हां अब शादी करना चाहती हूं, अब तो किसी गरीब लड़के को अमीर लड़की मिल जानी चाहिए. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या से जब पूछा गया कि क्या वो गरीब लड़का इसलिए चाहती हैं कि उसे अपने हिसाब से चला सकें, डॉमिनेट कर सकें?

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तो तान्या ने कहा कि- मैं क्या किसी को डॉमिनेट करूंगी. लेकिन कोई एक लड़का तो ऐसा होना चाहिए इस दुनिया में जो पूरी जिंदगी किसी प्रेशर में नहीं मर रहा. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बस ये सोचकर कि मुझे घर चलाना है. वरना बहुत सारे लड़के अपने सपने इसी वजह से कुचल देते हैं कि मुझे अपने घरवालों और परिवार का खर्चा उठाना है. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

हालांकि बातचीत में आगे तान्या ने इस पर कोई सहमति नहीं जताई कि जैसा वो कह रही हैं वैसा ही आगे भी फॉलो करती रहेंगी और अपने उस पार्टनर को डॉमिनेट नहीं करेंगी. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने कहा- अब आगे क्या होगा वो उसकी नियति. किसी का अच्छा या बुरा मैं भी नहीं रोक सकती. कोई गारंटी नहीं दे सकती. मैं भविष्य तो नहीं बता सकती.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

लेकिन हां मैं कोशिश करूंगी. हम इंसान हैं इसलिए गलतियों का पुतला हैं. तो किसी भी चीज को आज से दस साल आगे का बोलूं तो मैं फिर नेता हो जाऊंगी. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial