टॉप 5 शो बना बिग बॉस, सास बहू ड्रामे को दी टक्कर, लव ट्राएंगल-पति पत्नी ने दिलाई TRP

11 Nov 2023

Credit: Instagram

रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों का फेवरेट बनता जा रहा है. तभी तो बार्क की 44वें हफ्ते की रेटिंग में शो को अच्छी टीआरपी मिली है.

टॉप 5 शो में बिग बॉस की एंट्री

सलमान खान के शो ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है. ये सास बहू ड्रामा को बड़ी टक्कर दे रहा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस 17 की सेम टीआरपी (1.9) है.

वहीं तीसरे नंबर पर काबिज शो अनपुमा की टीआरपी 2 है. इसे देख ऐसा लगता है बहुत जल्द टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 'अनुपमा' को भी पछाड़ सकता है.

बिग बॉस में हर हफ्ते गेम रोमांचक हो रहा है. शो को टीआरपी में बडा जंप दिलाने में कई फैक्टर्स अहम हैं. इनमें लव और कपल फाइट सबसे अहम है.

पहले दिन से ईशा-अभिषेक के लव-हेट रिलेशनशिप ने बज क्रिएट किया हुआ था. समर्थ की एंट्री से मैटर और दिलचस्प हुआ. इनका ये लव ट्राएंगल शो को फायदा दे रहा है.

घर में अभिषेक और खानजादी की नई जोड़ी बन रही है. मुनव्वर और मन्नारा की करीबियां भी टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. दोनों का बॉन्ड खूबसूरत है.

बाकी की टीआरपी टीवी की बहुएं दे रही हैं. अंकिता-विक्की, नील-ऐश्वर्या का रोमांस नहीं दिखा, घर में उनके आपसी मतभेद और फाइट्स ने खूब बवाल काटा.

दोनों की शादीशुदा लाइफ का ऐसा सच देखना लोग पसंद कर रहे हैं. स्क्रीन पर सीधी सादी इमेज वाली अंकिता का एग्रेसिव खेलना लोगों के लिए कंटेट है.

वहीं चिल्लाने और झगड़ने पर ऐश्वर्या को लोग वैम्प बताने लगे हैं. दोनों कपल्स की रियल केमिस्ट्री फैंस को हर दिन सरप्राइज कर रही है.

आने वाले हफ्तों में कई और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने की अटकलें हैं. देखना होगा 1 महीने बाद शो का TRP ग्राफ कहां पहुंचता है.