पॉपुलर शो Bigg Boss में क्यों लगा है एक्सट्रा G? ज्योत‍िष का है खास कनेक्शन   

27 Aug 2025

PHOTO: Instagram @colorstv

बिग बॉस टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो है. करोड़ों लोग इसे सालों से फॉलो कर रहे हैं, लेकिन कभी सोचा है कि शो के टाइटल Bigg Boss में एक्सट्रा G क्यों है?

Bigg Boss में क्यों है एक्सट्रा G?

PHOTO: Instagram @colorstv

अगर अब तक इस पर विचार नहीं किया है, तो कोई बात नहीं. हम आपको इसकी वजह बता देते हैं. हाल ही में अंक ज्योतिष Sanjay B Jumaani ने शो के टाइटल को लेकर बड़ा खुलासा किया.

PHOTO: Screengrab

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि संदीप सिंकद जो क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वो हमारे पुराने फॉलोअर हैं. हमने संदीप को कहा कि Bigg Boss एक्सट्रा G लगाओ.

PHOTO: Instagram @paraschhabra

'क्योंकि बिग बॉस का जोड़ 21 में आ रहा था. मैंने उन्हें बताया कि देखो इनका काउंटर पार्ट यूके में कितना अच्छा कर रहा है. बिग ब्रदर... बिग बद्रर जोड़कर देखोगे तो वो 6 नंबर आ गया.'

PHOTO: Instagram @colorstv

'6 वीनस का नंबर है. शुक्र, एंटरटेनमेंट, लग्जरी, मीडिया, पीस, लव, हारमोनी और तरक्की दिखाता है. बिग बॉस में एक और नंबर लगाया, उसे 24 बनाने के लिए. ताकि इसका नंबर 6 हो सके. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.'

PHOTO: Instagram @colorstv

'उन्होंने हमें और टाइटल दिए. जैसे झलक दिखला जा शो के झलक शब्द में डबल H हैं. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उल्टा शब्द में डबल O है. वहीं तारक शब्द में डबल A है. 

PHOTO: Instagram @Sonytv

'जबकि जो तारक मेहता के ओरिजनल राइटर हैं तारक मेहता, उनके नाम में सिंगल A है. लेकिन आज लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में देखोग तो असित मोदी का नाम है.'

PHOTO: Instagram @taarakmehtakaooltahchashmahnfp

शो के नाम में एक्सट्रा वर्ड जोड़ने के बाद सभी सीरियल टीवी के लोकप्रिय शो बन चुके हैं और सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.  

PHOTO: Instagram @colorstv