30 Jan, 2023
करोड़ों के मालिक अब्दू ने बाथटब में धोए कपड़े, की ऐसी गलती, हुए Troll
'अब्दू ने ऐसी क्या गलती की?
बिग बॉस 16 से लाइमलाइट में आए अब्दू रोजिक ने क्यूट वीडियो शेयर किया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
इसमें अब्दू रोजिक बाथटब के अंदर आराम से बैठकर अपने कपड़े धो रहे हैं.
लेकिन ये क्या, कपड़े धोना तक तो ठीक था. मगर अब्दू एक खास वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.
वीडियो में देखें कैसे अब्दू कपड़े धोने में इतना मशगूल हो गए कि वे पानी का टैब बंद करना ही भूल गए.
पानी का टैब चल रहा है और अब्दू कपड़े में साबुन लगाने और उसे रगड़ने में बिजी हैं.
अब्दू को पानी की बर्बादी करने के लिए लोग ट्रोल कर रहे हैं. यूजर ने लिखा- पानी बर्बाद मत करो.
अब्दू की इस नादानी को लोग नजरअंदाज तो नहीं कर पा रहे. लेकिन अब्दू
की क्यूटनेस से भी उनकी नजरें नहीं हट रहीं.
अब्दू ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्यार से बिग बॉस के अपने पलों को याद करते हुए.
वैसे एक बात तो है. 3 फुट के अब्दू बाथटब में यूं अपने कपड़े धोते हुए काफी क्यूट लग रहे हैं.
ये भी देखें
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल