फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
15 नवंबर 2022
जब बिग बॉस में आई इस सुपरमॉडल ने खुद को कर लिया था गंजा
आपको बिग बॉस सीजन 8 में धमाल मचा चुकी डायंड्रा सोएर्स तो याद ही होंगी.
वहीं डायंड्रा जिन्होंने रिएलिटी शो के दौरान पूरी तरह से गंजी होकर तहलका मचा दिया था.
लोगों को लगा था कि डायंड्रा ने ऐसा बिग बॉस के एक टास्क के तहत किया है.
लेकिन नहीं, डायंड्रा ने टास्क नहीं बल्कि अपने मन से गंजी होने का फैसला लिया था.
डायंड्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने साले बाल गिरवाने का फैसला क्यों लिया.
डायंड्रा के मुताबिक ये एक बेहतर तरीका होता है आपको अपनी आत्मा से पहचान कराने का, खासकर की भारतीय महिलाओं के लिए.
जहां सब बाहरी सुंदरता की ओर ध्यान देते हैं, ऐसे में ये जरूरी है आप लोगों की अपने सुंदर मन से पहचान कराएं.
वैसे डायंड्रा सिर्फ बिग बॉस के दौरान ही नहीं गंजी नहीं हुई थीं. इससे पहले भी 2013 में उन्होंने ये लुक लिया था.
बिग बॉस सीजन 8 के दौरान डायंड्रा और गौतम गुलाटी के साथ अफेयर की काफी चर्चा हुई थी.
ये भी देखें
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
15वीं एनिवर्सरी पर पति ने दिया तलाक का नोटिस, 3 बच्चों को छीना, एक्ट्रेस ने मांगा इंसाफ
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक