TRP के लिए बदले बिग बॉस, डंके की चोट पर करेंगे पक्षपात, हिट होगी स्ट्रैटिजी?

17 Oct 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 ने आते ही धमाल मचा दिया है. कंटेस्टेंट्स स्टेज से ही गेम खेलने लगे. लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला बीबी हाउस में पहले दिन से चालू है.

बिग बॉस कितना बदल गया?

Credit: Instagram

टीवी सेलेब्स और यूट्यूबर्स के बीच का ये गेम बड़ा ही मजेदार मोड़ लिए हुए है. सीजन 17 में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इसी के साथ बिग बॉस भी बदल गए हैं.

एक वक्त था जब बिग बॉस सख्त लहजे में ही बात किया करते थे. कंटेस्टेंट्स संग मस्ती मजाक तो दूर की बात थी. जितना जरूरी होती थी उतना ही बोलते थे.

लेकिन बीते 2-3 सालों से बिग बॉस का मस्ती भरा, लाइट मोड भी ऑडियंस को देखने को मिल रहा है. अब वो भी जमकर कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करते हैं. उनकी फिरकी लेते हैं.

सीजन 17 में बिग बॉस का मन्नारा चोपड़ा संग खास कनेक्शन देखने को मिल रहा है. वो मन्नारा को टीज करते दिखे. उन्होंने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस ने उनका दिल तोड़ा.

इससे पहले बिग बॉस ने तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम संग भी मस्ती मजाक भरा बॉन्ड शेयर किया था. बिग बॉस का ये साइड घरवालों के अलावा दर्शकों को भी पसंद आ रहा है.

बिग बॉस मेकर्स पर हमेशा से बायस्ड होने का आरोप लगा है. मगर इस बार ऐसा होगा लेकिन डंके की चोट पर. बिग बॉस ने साफ कहा कि वो बायस्ड होंगे.

अपने फेवरेट्स को गेम में सपोर्ट करेंगे. और जो उन्हें कंटेंट नहीं देगा उसका साथ नहीं देंगे. फिलहाल शो में उनके फेवरेट मुनव्वर फारुकी, रिंकू धवन और मन्नारा हैं.

इन ट्विस्ट के साथ शो ज्यादा क्रिस्प और एंटरेटनिंग होने वाला है. कंटेस्टेंट्स को खुली चुनौती देकर बिग बॉस ने बता दिया वो घरवालों से चार कदम आगे रहकर गेम खेल रहे हैं.

वैसे बिग बॉस का मैदान में आकर गेम खेलना कमाल की है. देखना होगा ये बदलाव सीजन 17 को जबरदस्त टीआरपी दिलाते हैं या नहीं.