बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?

24 Aug 2025

Photo: Instagram @realsidharthshukla

बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू होने वाला है. इसे लेकर फैंस के बीच बड़ी एक्साइटमेंट है. इस रियलिटी शो ने कईयों को स्टार बनाया है.

कहां हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट?

Photo: Instagram @beingsalmankhan

लेकिन क्या आप जानते हैं शो से फेम पाकर लाइमलाइट में आए कुछ सेलेब्स ने आज शोबिज से दूरी बना ली है. कई ऐसे हैं जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

Photo: Yogen Shah

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 जीता था. वो अपने करियर के पीक पर थे. लेकिन अचानक से 2021 में आई उनकी मौत की खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया.

Photo: Instagram @realsidharthshukla

सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट बनकर शोबिज वर्ल्ड में मशहूर हुई थीं. वो हरियाणा की नेता भी थीं. लेकिन 2022 में अचानक उनका निधन हो गया.

Photo: Instagram @phogat_sonali_

प्रत्युषा बनर्जी बिग बॉस 7 में दिखी थीं. वो करियर में और सक्सेस देख पातीं, इससे पहले महज 24 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़कर चली गईं.

Photo: Instagram @iamprats

सना खान शोबिज का कभी बड़ा नाम थीं. बिग बॉस में भी दिखीं. लेकिन 2020 में इस्लाम की राह पर चलने के लिए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

Photo: Instagram @sanakhaan21

शेफाली जरीवाला भी सीजन 13 में थीं. इसी साल कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है. उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना गया था. वो शोबिज वर्ल्ड का बड़ा नाम थीं.

Photo: Instagram @shefalijariwala

स्वामी ओम अपनी ऊटपटांग हरकतों और बयानों की वजह से छाए रहते थे. बिग बॉस 10 में आकर उन्होंने खूब कंट्रोवर्सी की. 2021 में उनकी मौत की खबर ने सबको चौंकाया.

Photo: Screengrab

सोनिया बंसल को सीजन 17 में देखा गया था. अब वो शोबिज से दूर हो चुकी हैं. वो सुकून की तलाश में हैं. खुद को जानने के लिए सोनिया ने आध्यात्म की राह को चुनने का फैसला किया.

Photo: Instagram @realsidharthshukla

मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 जीता था. इसके बाद वो कई रियलिटी शोज में दिखे. लेकिन आगे करियर नहीं बना पाए. बीच में खेती करने लगे. अब वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

Photo: Instagram @realsidharthshukla