बिग बॉस में हुई धक्का-मुक्की, मृदुल को मुंह पर लगी चोट, दर्द से निकले आंसू, हालत खराब

4 SEPT 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस सीजन 19 में हंगामा शुरू हो गया है. अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क होने वाला है. इसमें सबके बीच घमासान होगा.

बिग बॉस में हंगामा

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक मशीन के पास भागकर जाना है. ये मशीन उनके कैप्टन बनने का सपना पूरा करेगी.

Photo: Screengrab

लेकिन टास्क के दौरान घरवालों के बीच धक्का मुक्की हुई. भागते हुए सब एक दूसरे से भिड़ पड़े. अभिषेक बजाज को सबने निशाने पर लिया.

Photo: Screengrab

बशीर और नेहल ने आरोप लगाया कि अभिषेक टास्क के दौरान एग्रेसिव हो जाते हैं. वो सबको धक्का देते हैं. हर टास्क में पुश करते हैं.

Photo: Instagram @biggbosscolors.tv

आलम ये हुआ कि मृदुल तिवारी को चोट लग गई है. अभिषेक बजाज के पुश करने की वजह से मृदुल को मुंह पर चोट लगी है.

Photo: Instagram @biggbosscolors.tv

उनके होंठों से खून निकल रहा है. घरवालों को कहना है उन्हें अभिषेक की कोहिनी शायद लगी है. जिसकी वजह से मृदुल के मुंह पर चोट लगी है.

Photo: Screengrab

घरवाले वीडियो में मृदुल को संभालते हुए दिखे. दर्द की वजह से मृदुल की आंखों से आंसू आ रहे हैं. वो चुप हैं. उनकी हालत देख फैंस का दिल टूट गया है.

Photo: Screengrab

अभिषेक के इस एक्शन पर अब वीकेंड का वार में सलमान खान कैसे रिएक्ट करेंगे देखना होगा. प्रोमो देखने के बाद इतना तय है शो में धमाल होने वाला है.

Photo: Screengrab