30 Jan, 2023
(PC: Ankit Gupta Instagram)
'उसे छूने दो...ऊपर से ही सही', कास्टिंग काउच के जाल में फंसा एक्टर, बयां किया दर्द
अंकित गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच
टीवी एक्टर और बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अंकित ने बताया कि उन्हें करियर की शुरुआत में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.
अंकित से कहा गया था कि इंडस्ट्री में कई सेलिब्रिटीज को कॉम्प्रोमाइज करने पर ही लॉन्च किया गया है.
अंकित से कहा गया था- यहां तो कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. इंडस्ट्री में ऐसे काम नहीं मिलता.
अंकित ने इस चीज को अपनी जिंदगी का सबसे खराब एक्सपीरियंस बताया.
अंकित ने इस ऑफर पर कहा था- नहीं, मैं उन लड़कों में नहीं हूं और अगर मैं हूं भी, तो मैं ऐसा नहीं कर सकता.
इसपर अंकित से कहा गया- ठीक है, अगर आप इसे नहीं करना चाहते, लेकिन कम से कम मुझे उसे छूने तो दो. ऊपर से ही सही.
अंकित ने बताया कि वो चौंक गए थे और उन्होंने खुद से कहा कि ये क्या हो रहा है.
ये भी देखें
बॉलीवुड पार्टीज का न्योता मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, बोली- मैं वो...
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...