19 OCT 2025
Photo: Instagram/@ColorsTV
टीवी शो 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी बतौर गेस्ट पहुंचीं.
Photo: Instagram/@ColorsTV
सलमान खान ने जब सुनीता आहूजा से पूछा कि क्या वो शो देख रही हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'हां, मैं ये शो रोज देख रही हूं. मेरी पसंदीदा कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद हैं. उनका जब बेटा शो पर आया था तो मैं काफी इमोशनल हो गई थी.'
Photo: Instagram/@ColorsTV
'क्योंकि मैं औरतों को सपोर्ट करती हूं. इसलिए मैंने भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है. जिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. चार एपिसोड में ही सिल्वर बटन आ गया.'
Photo: Instagram/@ColorsTV
इस दौरान सलमान खान ने सुनीता आहूजा से पूछा और भाभी क्या चल रहा है? इस पर सुनीता आहूजा ने कहा, 'मुझसे ज्यादा तो आपको पता होगा कि क्या हो रहा है.'
Photo: Instagram/@ColorsTV
सलमान ने आगे पूछा कि पार्टनर (गोविंदा) कैसा है? इस पर सुनीता आहूजा ने जवाब दिया बढ़िया एक दम. सुनीता ने आगे सलमान से कहा, 'मैं आपसे ये पूछने आई थी कि अपने पार्टनर को कैसे सुधारे?'
Photo: Instagram/@ColorsTV
इस पर सलमान खान ने जवाब दिया, 'उन्हें सिर्फ एक ही सुधार सकती हैं.' सुनीता ने कहा, '40 साल हो गए लेकिन मैं सुधार ही नहीं पा रही हूं. इसलिए में टिप्स लेने आई हूं.'
Photo: Instagram/@SRKUniverse
सलमान खान ने कहा, 'हम दोनों साथ काम करेंगे तो मैं और वो साथ में रहेंगे तो बात करेंगे. लेकिन कहीं वो (गोविंदा) मुझे ना सुधार दें.' इसपर सुनीता ने कहा, 'कहीं वो आपको अपनी राह पर ना ले जाए.' इस बात पर सब हंसने लगते हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
वहीं सुनीता ने कहा, 'आपको पता है डेन्यूब के चैयरमेन रिजवान और सलमान खान का जन्मदिन एक ही दिन आता है. लेकिन सब दिसंबर वाले इतने बदमाश क्यों होते हैं?' आपको बता दें कि गोविंदा का जन्मदिन भी दिसंबर के महीने में आता है.
Credit: Credit name
सुनीता आहूजा ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स से कहा, 'इस घर में कई ग्रुप बन गए हैं, जब ज्यादा लोग एक ग्रुप में ज्यादा होते है तो ज्यादा बातें निकलती है. वहीं से कन्फ्यूजन शुरू होती है.
Photo: Instagram/@ColorsTV
'बहुत बार ऐसा होता है कि दोस्त के एक्शन का बोझ किसी और को धोना पड़ता है. जब रिश्ता कंफर्ट जोन में था. फिर वो बोझ बन जाता है. ऐसे रिश्ते घर में भी हैं.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
इन सब के बाद सुनीता आहूजा घरवालों के गेम बारे में बात करती हैं. बाद में घरवालों के लिए टास्क करवाती हैं. घरवाले एक-एक कर एक दूसरे को कड़वा लड्डू खिलाते हैं और इसकी वजह बनाते हैं.
Photo: Yogen Shah