29 Aug 2025
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
टीवी का सबसे फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ शुरू हो चुका है. 5 दिनों से घर में बंद कंटेस्टेंट्स अपने किस्से कहानी सुनाने लगे हैं.
Video: Instagram/@jiohotstarreality
बिग बॉस के घर के मेहमान के तौर पर सोशल मीडिया की फेमस इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल पहुंच चुकी हैं. जब वो इस घर में पहुंचीं तब से वो अपने लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बयान दे रही हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
अब तान्या को लेकर मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी शादी के प्लान के बारे में घर में कंटेस्टेंट्स से बात कर रही हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर अली अपने किसी दोस्त की शादी के बारे में बात बताते हैं, जिमसें वो कहते हैं कि जयपुर में उसकी भव्य शादी हुई थी. इसके बाद तान्या से शादी को लेकर सवाल होता है.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
तान्या कहती हैं कि मैं एक नहीं, बल्कि दो-दो बार शादी करूंगी. मुझे ग्रैंड वेडिंग चाहिए. इस पर प्रणित ने कहा, 'अगर लड़के के पास इतने पैसे नहीं हुए तो?
Video: Instagram/@jiohotstarreality
तान्या का जवाब था, 'कोई बात नहीं मैं दे दूंगी. डबल खर्चा कर लूंगी.' ये बात सुनते ही मृदुल कहते हैं कि मुझे इसी से शादी करनी है. हालांकि ये मजाकिया लहजे में कहा गया था.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तान्या ने शादी की बात बिग बॉस के हाउस में की. इसके पहले वह कह चुकी हैं कि जल्द उनका शादी करने का प्लान है. शो खत्म होने के बाद वो अगले साल शादी कर लेगी.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial